• साईट का मानचित्र
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

नवरात्रि मेला

नवरात्रि मेला
  • आयोजन का समय: October
  • महत्व:

    मध्यप्रदेश के सतना जिले में मैहर के त्रिकूट पर्वत पर मां शारदा का मंदिर है। इसे मैहर देवी के नाम से जाना जाता है। विंध्य के इस क्षेत्र पर इस बार बाढ़ का प्रकोप रहा। सेना तक लगानी पड़ी। लेकिन नवरात्र शुरू होते ही माता की जयकारों से माहौल पूरी तरह बदल गया है। यहीं मिला था आल्हा को अमरत्व का वरदान।भयंकर बाढ़ के बावजूद, हर दिन 70 हजार लोग दर्शन करते हैं, 1063 सीढ़ियां चढ़कर मैहर देवी पहुंचते हैं।
    रात दो बजे से खुल जाते हैं मंदिर के पट, दिन में मां की तीन बार होती है आरती।