बंद करे

MAIHAR MUSIC ATALA ART (MAA) CITY

01/08/2024 - 01/08/2024
शास्त्रीय संगीत महाविद्यालय मैहर सभागार

शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम की दूसरी संध्या पर कलाकारों ने दी प्रस्तुति
सतना 1 अगस्त 2024/मां शारदा की पावन नगरी एवं संगीत सम्राट पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खाँ साहब की साधना स्थली मैहर में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुये नवोदित कलाकारों कों मंच देने जिला प्रशासन के सहयोग से मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी के तत्वाधान में 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ मासिक शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का द्वितीय आयोजन दिनांक 1 अगस्त को सांय 7 बजे से किया गया । विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने शास्त्रीय संगीत महाविद्यालय मैहर के सभागार में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शास्त्रीय संगीत संध्या का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, संतोष सोनी, डॉ केसी जैन, गणेश पाण्डेय, अशोक चौबे, सतीश मिश्रा एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में उस्ताद अलाउद्दीन खा साहब द्वारा रचित नल तरंग में राग कांगड़ा कौशिकी और राजस्थानी घूमर की प्रस्तुति सौरभ चौरसिया, कमल माहौर, बृजेश दिवेदी, गौतम भारती एवं मोहम्मद अहमद द्वारा दी गई तथा दूसरी प्रस्तुति मालकोश और ठुमरी की जिया नामदेव के द्वारा दी गई । तबला वादन की प्रस्तुति श्री रोहित तिवारी और रोहित साकेत द्वारा , कथक नृत्य नंदिनी अग्निहोत्री तथा अंतिम प्रस्तुति सारंगी वादन श्री मोहम्मद अहमद खान द्वारा दी गई ।